Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु के प्रसिद्ध विद्वान सिलमबोली चेलप्पन का निधन

चेन्नई 06 अप्रैल (वार्ता) तमिल के प्रसिद्ध विद्वान एवं वक्ता सिलमबोली चेलप्पन का शनिवार सुबह आयुजनित बीमारी से निधन हो गया।
वह 91 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी , एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
नमक्कल के समीप सिवियामपलयम में जन्मे श्री चेल्लप्पन ने अपने कैरियर की शुरूआत गणित के शिक्षक के रूप में की थी और बाद में तमिल में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। वह तमिल विकास के निदेशक और विश्व तमिल अनुसंधान केंद्र के सह-संस्थापक रहे ।
तमिल महाकाव्य ‘सिलापतिकरम’ पर उनका लेख बहुत लोकप्रिय रहा। उन्होंने 24 साल की उम्र में लेख लिखना शुरू कर दिया था और उनके व्याख्यान को सुनकर तमिल के अनुभवी विद्वान आर पी सेतुपिल्लई ने उनके नाम के साथ 'सिलमबोली' शब्द जोड़ा , जो उनके नाम के साथ हमेशा लगा रहा।
द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन, एमडीएमके महासचिव वाईको, पीएमके संस्थापक डॉ. एस रामदॉस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्री चेल्लप्पन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
नीरज टंडन
वार्ता
image