Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


77 लाख मतदाता प्रथम चरण में करेंगे मतदान

देहरादून 09 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव काे लेकर 11 अप्रेल को प्रथम चरण में होने वाले मतदान की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
राज्य के 77 लाख, 65 हजार, 423 मतदाता 11 अप्रैल को अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिये कुल 8367 मतदान केंद्रों पर 11229 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। राज्य की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी मतदाताओं के पहचान पत्र भी उन्हें उपलब्ध करा दिये गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मंगलवार शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मतदान के लिए 20618 बैलेट यूनिट, 16803 कंट्रोल यूनिट और 16803 वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं। इनमें से 11229, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा। शेष रिजर्व में रखी गई हैं। शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव के लिए एक लाख से अधिक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों के लिए आज से पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गई हैं। जो मतदान से एक दिन पहले पहुंच कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देंगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर पोलिंग पार्टियों को सुबह साढ़े पांच बजे तक मतदेय स्थलों में पहुंच कर मतदान की सभी तैयारियों को पूरा करना होगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा।
श्रीमती सौजन्या ने बताया कि पूरे राज्य में कुल 11229 मतदेय स्थल हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र में 2551 मतदेय स्थल और ग्रामीण क्षेत्रों में 8687 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संवेदनशीलता के मद्देनजर आयोग ने 704 मतदान स्थलों को अति संवेदनशील और 1200 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था में तकरीबन 48 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इनमें सीआरपीएफ, पुलिस, होमगार्ड और वन विभाग कर्मी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ, पीएसी और होमगार्ड के जिम्मे रहेगी। मतदान के लिए पांचों सीटों पर 3688 बैलेट यूनिट, 3493 कंट्रोल यूनिट और 4887 वीवीपैट मशीनें अतिरिक्त रखी गई हैं।
(संपादक कृपया शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ लें)
सं.संजय
वार्ता
image