Friday, Mar 29 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ट्रेन की चपेट में आने से दो टस्कर हाथियों की मौत

हरिद्वार 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर सीतापुर क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो टस्कर हाथियों की मौत हो गयी। टस्कर ऐसे हाथी को कहते है जिसको उसके साथी उसकी उद्दंडता की वजह से झुण्ड से निकाल देते है।
मौके पर पहुंचे मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) आकाश ने बताया कि सुबह चार बजे दो हाथियों के नन्दा देवी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। डीएफओ ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार बहुत तेज रही होगी। जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आने दोनों हाथियों की मौत हो गयी।
वन विभाग ने नन्दा देवी ऐक्सप्रेस गाड़ी के लोको पायलेट के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाथियों का पोस्टमार्टम भी करवाया गया । उन्हें घटना स्थल के पास ही दफनाने का इंतजाम किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले 20 वर्ष में हरिद्वार देहरादून के बीच ट्रेन से टकराकर कई जगंली जानवरों जिसमें हाथी एवं गुलदार शामिल हैं, की मौत हो चुकी है। हाथियों के बचाव के लिए रेलवे पटरी के दोनों ओर तार बाढ़ लगाने तथा हाथियों के गलियारे में मोतीचूर पर रेल पटरी के उपर फ्लाईओवर बनाने की भी कवायत चल रही है। परन्तु अभी तक इस पर अम्ल होना बाकी है।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image