Friday, Mar 29 2024 | Time 18:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सूची में नाम नहीं होने के बावजूद अभिनेताओं ने वोट डाले

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू ने बुधवार को कहा है कि मतदान सूची में नाम नहीं होने के बावजूद फिल्म अभिनेताओं श्रीकांत तथा शिवकार्तिकेयन को मतदान की अनुमति दिया जाना काफी गंभीर है और इस मामले में उन्होेंने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी से यह रिपाेर्ट मांगी गयी है कि सूची में नाम नहीं होने के बावजूद श्रीकांत को मतदान करने की अनुमति कैसे दी गई। इसके अलावा अन्य अभिनेता शिवकार्तिकेयन को मतदान करने की अनुमति दी गई थी और उसका नाम भी सूची में नहीं था। उन्हाेंने कहा कि दोषी अधिकारियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री साहू ने कहा कि उन्होंने इस आशय की रिपोर्ट मांगी है कि किस आधार पर इनके नाम काटे गये और क्यों इन्हें मतदान के दिन वोट डालने दिया गया। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जितेन्द्र, यामिनी
वार्ता
image