Friday, Apr 26 2024 | Time 01:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में छात्राअों ने मारी बाजी

देहरादून, 30 मई (वार्ता) उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किये गये। इस बार दसवीं और बारहवीं परीक्षा की श्रेष्ठता सूची में छात्राएं प्रथम स्थान पर रहीं।
हाईस्कूल में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में उत्तरकाशी की सताक्षी तिवारी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के आेवर आॅल परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में लड़कियों का कुल परीक्षाफल 82.47 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 83.79 प्रतिशत रहा।
उत्तराखंड विद्यालयी परीक्षा परिषद के सभापति आर.के. कुंवर एवं सचिव नीता तिवारी की मौजूदगी में आज रामनगर में परीक्षा परिणाम जारी किये गये। हाईस्कूल में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। अनंता ने 500 में से 495 अंक हासिल किये हैं। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर देहरादून के अर्पित बड़थ्वाल जबकि तीसरे स्थान पर सितारगंज उधमसिंह नगर के सुरभित गहतोड़ी रहे। अर्पित ने 493 अंकों के साथ 98.60 प्रतिशत जबकि सुरभित ने 98.40 प्रतिशत के साथ 492 अंक हासिल किये हैं।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तरकाशी की सताक्षी तिवारी ने 500 में से 490 अंक हासिल कर श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। उन्होंने 98 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी के ही सक्षम रहे। सक्षम ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किये हैं। तीसरे स्थान पर पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा रहे हैं। हरीश को 96.80 अंक हासिल हुए हैं। मजेदार बात यह है कि सताक्षी एवं सक्षम उत्तरकाशी के एक ही स्कूल के विद्यार्थी हैं जिन्होंने श्रेष्ठता सूची में प्रथम और द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया है।
श्री कुंवर ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में कुल एक लाख 46 हजार 584 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से एक लाख 12 हजार छत्तीस परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुल परीक्षा परिणाम 76.43 रहा। इनमें से 82.47 प्रतिशत छात्राआें ने बाजी मारी जबकि छात्राओं का परिणाम 70.60 रहा। उन्होंने आगे बताया कि इस बार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम में 1.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। बागेश्वर जनपद 85.99 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर जबकि चमोली जनपद 70.83 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ अंतिम स्थान पर रहा है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष एक लाख 22 हजार 618 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 98 हजार 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इंटरमीडिएट कक्षा का कुल परीक्षाफल 80.13 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं का परीक्षाफल 83.79 प्रतिशत रहा जबकि छात्रों का 76.29 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी पिछले साल की अपेक्षा 1.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में चंपावत जनपद ने 92.69 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम एवं 70 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ हरिद्वार अंतिम पायदान पर रहा है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image