Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में बादल फटने से नाले में मलवा, एक की मौत

देहरादून, 02 जून (वार्ता) भीषण गर्मी के कारण मध्य उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा जिलों में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि अनेक पशु भी मारे गये। इस दौरान आंधी आने से कई स्थानों पर पेड़ और बिजली की लाइनें टूट गयीं।
राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार, चमोली जिले के लामबगड़ क्षेत्र में बादल फटने से काफी नुकसान होने की सूचना है। स्थानीय व्यक्ति बदन सिंह (80 वर्ष) रामगधेरी नाले के मलबे में लापता हो गये। राज्य दैवीय आपदा राहत बल (एसडीआरएफ)ने काफी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया। मलवे के कारण क्षेत्र की करीब आठ हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है।
साथ ही अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के खीड़ा में भी बादल फटने की सूचना है। आपदा विभाग को मिली सूचना के अनुसार तीन गौशालाओं में पानी घुसा तथा गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसमें कई पशुओं की मौत की सूचना है। एसडीआरएफ और आपदा की टीम मौके को रवाना हो गई है। अतिवृष्टि के चलते रामगंगा नदी में बाढ़ आ गई और जल स्तर काफी बढ़ गया| माईथान चौखुटिया मार्ग 100 मीटर तक ध्वस्त हो गया है। अल्मोड़ा जिले में भी बादल फटने की सूचना है।
भीषण गर्मी और पिछले कई दिनों से आग में जल रहे जंगलों की तपिश के मध्य गढ़वाल मंडल के चमोली, रुदप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में तेज बारिश हुई। देहरादून और हरिद्वार में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है जबकि कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।
राज्य मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में आंधी चल सकती है।
सं.संजय
वार्ता
More News
पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

20 Apr 2024 | 8:30 PM

चिक्कबल्लापुर, 20 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विकसित भारत के पक्ष में मतदान हुआ है।

see more..
image