Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीएचएसई बोर्ड परीक्षा में 72.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

भुवनेश्वर, 03 जून (वार्ता) ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजूकेशन (सीएचएसई) बोर्ड की वार्षिक परीक्षा प्लस टू विज्ञान के सोमवार को जारी किये गये परीक्षा परिणामों में 72.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। कुल 97 हजार सात सौ 50 छात्र परीक्षा में बैठे थे।
ओडिशा स्कूल और सामूहिक शिक्षा मंत्री समीर राजन दास ने बताया कि कुल 97 हजार सात सौ 50 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 70 हजार सात सौ छह छात्र उत्तीर्ण हुये हैं।
श्री दास ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 4.65 प्रतिशत छात्र कम उत्तीर्ण हुये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष सीएचएसई बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 40 हजार 58 छात्र उत्तीर्ण हुये तथा 30 हजार छह सौ 48 छात्रायें उत्तीर्ण हुयीं लेकिन छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की सफलता प्रतिशत से अधिक है। इस वर्ष 70.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुये जबकि छात्राओं का प्रतिशत 75.02 प्रतिशत रहा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 20 हजार आठ सौ छह छात्र प्रथम श्रेणी में, 23 हजार नौ सौ चार छात्र द्वितीय श्रेणी में और 25 हजार तीन सौ 60 छात्र तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। बालासोर जिले में सबसे अधिक 86.56 प्रतिशत और गजपति जिले में सबसे कम 36.20 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुये।
उन्होंने कहा कि नौ कॉलेजों का परिणाम शून्य रहा जबकि 29 कॉलेजों का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। पिछले वर्ष 41 छात्रों के मुकाबले इस वर्ष 60 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुये।
राम.श्रवण
वार्ता
image