Friday, Apr 19 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


निपाह विषाणु के संदिग्ध मामले, चिकित्सकों का दल कोचीन रवाना

कोझिकोड, 03 जून (वार्ता) केरल के कोचीन में जानलेवा निपाह विषाणु के संदिग्ध मामले सामने आने के बाद चिकित्सकों का एक दल कोझिकोड मेडिकल कालेज और अस्पताल (केएमसीएच) से कोचीन के लिए रवाना हो गया है। चिकित्सकाें का यह दल इन मामलों की विस्तृत जांच करेगा और इनमें तत्काल कारवाई करेगा।
पिछले वर्ष चिकित्सकों के इसी दल ने निपाह विषाणु के मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया था और जिले में इस रोग के प्रसार पर पूरी तरह काबू पा लिया था।
यहां के लोगों के लिए यह घातक रोग और विषाणु एक भयावह स्वप्न की तरह था और इसने कोझिकोड के सामाजिक जीवन पर एक तरह से रोक सी लगा दी थी । इसके खौफ के कारण बाजार सूने हो गये थे और एक माह तक सार्वजनिक स्थान पर निर्जन हो गए थे।
इन चिकित्सकों की टीम ने नर्सों तथा स्वयंसेवकों के साथ मिलकर उस रोग पर काबू पा लिया था और लोगों की मौत के आंकड़े को 17 पर ही रोक दिया था।
जितेन्द्र. श्रवण
वार्ता
More News
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ  खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

18 Apr 2024 | 7:29 PM

बेंगलुरु, 18 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 2023 राज्य विधानसभा चुनाव से संबंधित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और पूर्व मंत्री शशिकला जोले के खिलाफ 'मतदाता रिश्वत' मामला खारिज कर दिया।

see more..
image