Friday, Mar 29 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गृह कर एकमुश्त समाधान के अंतर्गत निर्धारित करने की मांग

देहरादून 04 जून (वार्ता) उत्तराखंड के मसूरी में देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के कर वसूली प्रक्रिया से नागरिकों को हो रही परेशानी पर विधायक गणेश जोशी ने संबंधित सचिव से एकमुश्त समाधान योजना लागू करने की मांग की है। साथ ही विधायक ने एक चार सूत्रीय ज्ञापन भी दिया है।
मंगलवार को सचिवालय में विधायक गणेश जोशी ने गृह एवं आवास विभाग के सचिव नितेश झा से मुलाकात कर उन्हें बताया कि मसूरी में अधिकत्तर भवन एमडीडीए के गठन वर्ष 1984 से पूर्व आवासीय नक्शें के अनुसार बनाये गये थे। जिनमें से कई आवासीय भवनों को वर्तमान में व्यवसायिक भवनों, होटलों में तब्दील कर दिया गया है। ऐसे भवन स्वामियों को एमडीडीए नोटिस भेज रहा है जिससे स्थानीय लोग अत्यधिक परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण का समाधान एकमुश्त समाधान योजना (वन टाईम सेंटेलमेंट) के माध्यम से किया जाना उचित होगा।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है, इसपर वन टाईम सेंटेलमेंट तक रोक लगायी जाए।
सं, नीरज
वार्ता
image