Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


निपा वायरस संक्रमण से पीड़ित छात्र की हालत में सुधार, 311 लोग निगरानी में

कोच्चि, 04 जून(वार्ता) केरल में घातक निपा वायरस की चपेट में आए 23 वर्षीय कालेज छात्र की हालत में अब सुधार हो रहा है और 311 अन्य लोगों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
इस छात्र का उपचार एस्टर मेडिसिटी अस्पताल में चल रहा है और यहां से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि छात्र की हालत में सुधार हो रहा है और दवाओं का भी असर हो रहा है।
इसके संपर्क में आई दो नर्सों तथा दो अन्य लोगों को भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि इस ताजा निपा विषाणु की उत्पति का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में पर्याप्त दवाओं का भंड़ार है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी पर काबू पाने के लिए सभी एहतियाती उपाय कर रहा है।
इस बीच दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और ये दोनों इस बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों को गलत जानकारी दे रहे थे जिससे दहशत फैल रही थी।
राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर अर्नाकुलम, कोल्लम, त्रिशूर और कोजीकोड़ जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं।
जितेन्द्र
वार्ता
image