Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


निपाह वायरस, छह लोगों के नमूने नगेटिव

निपाह वायरस, छह लोगों के नमूने नगेटिव

कोच्चि, 06 जून (वार्ता) केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने गुरुवार को कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में निपाह संक्रमण के चलते जो छह मरीज निगरानी केन्द्र में हैं उनकी जांच के नमूने नकारात्मक पाए गए हैं।

सुश्री शैलजा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुणे की नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट लैब से मिली रिपोर्ट में सभी छह संदिग्ध निपाह मरीजों के नमूने नकारात्मक पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस ताजा रिपोर्ट से काफी राहत मिली है और वायरस से निपटने की तैयारियां आगे भी जारी रहेंगी।

उन्होंने कहा कि निपाह से संक्रमित 23 वर्षीय छात्र के संपर्क में आने की वजह से बुखार से पीड़ित छह लोगों के नमूने पुणे की प्रयोगशाला भेजे गए थे। अलाप्पुझा में वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में किए गए प्राथमिक परीक्षण में भी छह मरीजों के नमूनों में निपाह संक्रमण की पुष्टि नहीं हो सकी है।

उन्होंने कहा कि कोठामंगलम अस्पताल में भर्ती एक अन्य व्यक्ति के खून के नमूने गुरुवार को जांच के लिए पुणे भेजे जाएंगे। अस्पताल सूत्रों ने कहा कि कॉलेज के छात्र पर रेबाविरिन दवा का असर दिखायी दे रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन निपाह के प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में 314 लोगों को निपाह संक्रमण की पुष्टि के बाद विशेष निगरानी में रखा गया है।

राम जितेन्द्र

वार्ता

More News
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

28 Mar 2024 | 8:00 PM

देहरादून, 28, मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में अठारहवीं लोकसभा (लोस) के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रस्तुत कुल 63 नामांकन पत्रों की गुरुवार को हुई जांच में हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र में तकनीकी कारणों से सात नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं। जांच उपरान्त कुल 56 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image