Friday, Apr 19 2024 | Time 23:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जगन के मंत्रियों की सूची तैयार

विजयवाड़ा 07 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों सूची तैयार की जिसमें अनुसूचित जाति(एससी) और पिछड़े वर्ग(बीसी) को प्राथमिकता दी है। मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बीसी समुदाय के सात लोगों को मंत्री पद के लिए चुना है, एससी से पांच, कापू समुदाय के चार, रेड्डी समुदाय से चार, वैश्य, क्षत्रिय और कम्मा समुदाय से एक-एक मंत्री बनाये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने बीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले तम्मिनेनी सीताराम को विधानसभा अध्यक्ष और कोना रघुपति को विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए चुना।
मुख्यमंत्री ने एससी, एसटी, बीसी, कापू और अल्पसंख्यक समुदाय के पांच विधायकों को उपमुख्यमंत्री पद देने की घोषणा की है।
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में शामिल करने की उम्मीद रखने वाले विधायकों को मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण पद देने का आश्वासन दिया है। सभी 25 मंत्री शनिवार को सचिवालय परिसर में शपथ लेंगे। आंध प्रदेश के 175 सदस्यीय विधानसभा में वाईएसआरसीपी के 151 विधायक हैं।
शपथ लेने वाले विधायकों में धर्मना राव, बोटचा सत्यनारायण, पुमुला पुष्पा श्रीवाणी, अवंती श्रीनिवास, कुरासला कन्ना बाबू, पनीप विश्वरूप, पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, कोदाली वेंकटेश्वर राव नानी, वेल्लमपल्ली श्रीनिवास, परनी वेंकटेश्वर राव नानी, बालिनेणी श्रीनिवास रेड्डी, मेकापति गौतम रेड्डी, बुग्गना राजेन्द्रनाथ रेड्डी, अल्ला नानी, चेरकुवदा श्री रंगनाथ राजू, तानेती वनिता, मेकातोती सुचरिता, मोपीदेवी वेंकट रमण, आदिमूलपु सुरेश, पेड्डीरेड्डी रामचंद्रद्र रेड्डी, गुम्मनमुरु, जयमन्नुरु जयराम, नारायण स्वामी, एसबी अमजत बशा, शंकर नारायण और अनिल कुमार यादव शामिल हैं।
नीरज
वार्ता
image