Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी ने गुरुवायूर मंदिर में की पूजा अर्चना

गुरुवायूर 08 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “गुरुवायूर मंदिर दिव्य और भव्य है। भारत की प्रगति और समृद्धि के लिए इस प्रतिष्ठित मंदिर में प्रार्थना की।”
प्रधानमंत्री ने पारंपरिक परिधान में पूजा अर्चना की। मंदिर में ‘तुला भरण’ पूजन परंपरा के तहत श्री मोदी को कमल के फूलों से तौला गया।
श्री मोदी ने टि्वटर पर एक वीडियाे भी पोस्ट किया।
गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर हिंदू देवता गुरुवायुरप्पन को समर्पित है, जो केरल के गुरुवायूर शहर में स्थित है। यह केरल के हिंदुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक है और इसे भुलोका वैकुंठ के रूप में भी जाना जाता है, जो पृथ्वी पर विष्णु के पवित्र निवास के रूप में है। गुरुवायूर मंदिर के प्रमुख देवता विष्णु हैं, जिन्हें उनके अवतार कृष्ण के रूप में पूजा जाता है।
रवि, उप्रेती
वार्ता
image