Friday, Apr 19 2024 | Time 21:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


टिकट धोखाधड़ी मामले में एजेंट के खिलाफ मुकदमा

रुद्रप्रयाग / हरिद्वार 09 जून (वार्ता) केदारघाटी में लगातार हेली टिकटों में धोखाधड़ी एवं कालाबाजारी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने पर एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन सप्त ऋषि मार्ग हरिद्वार के ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
दिल्ली निवासी एडवोकेट रोहित चतुर्वेदी ने थाना गुप्तकाशी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता के लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पैकेज के तहत एक लाख दस हजार में एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन सप्त ऋषि मार्ग के ट्रैवल एजेंट तरुण कुमार के माध्यम से टिकट बुक करायी थी।
सूत्रों के अनुसार एडवांस के तौर पर 5 लोगों के पैकेज का 79 हजार रूपये दिये गये। पैकेज के तहत होटल और हैली टिकटों की व्यवस्था की जानी थी। लेकिन एजेंट ने न तो पैकेज के अनुरुप रहने की व्यवस्था की और न ही हेलीकाप्टर का टिकट मुहैया करायी। इस बारे में बात करने पर ब्लैक में टिकट दिलाने की बात कही।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना गुप्तकाशी में धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी अजय सिंह ने बताया कि हेली टिकटों की धोखाधड़ी, अवैध खरीद-फरोख्त, कालाबाजारी के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का सख्त रुख है और किसी भी बख्शा नहीं जाएगा।
सं राम
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image