Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में जैविक कूड़े की होगी विकेन्द्रित कम्पोस्टिंग

देहरादून, 13 जून (वार्ता) उत्तराखंड की सभी सरकारी कॉलोनियों में जैविक एवं अजैविक कूड़े का पृथक्कीकरण करते हुए जैविक कूड़े की विकेंद्रित कम्पोस्टिंग सुनिश्चित की जाएगी।
राज्य के मुख्य सचिव उतपल कुमार सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रमुख सचिव और सचिवों को प्रेषित पत्र में निर्देशित किया है कि शहरी विकास विभाग के सचिव इसके नोडल अधिकारी होंगे और सभी विभाग की गई कार्यवाही की सूचना प्रति माह नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
कूड़े का स्त्रोत पर पृथक्कीकरण और गीले कूड़े (जैविक कूड़े) का विकेंद्रित प्रसंस्करण राज्य में स्थित सभी सरकारी कॉलोनियों में अभिनव प्रयोग के तौर पर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य को तत्काल प्रभाव से किया जाना है।
नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के तहत कूड़े का, जैविक एवं अजैविक कूड़ा के रूप में स्त्रोत पर पृथक्कीकरण किया जाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में अवस्थित सभी आवासीय कालोनियों, वाणिज्यिक संस्थानों, होटल तथा रेस्त्रां आदि के लिए अनिवार्य है कि कम्पोस्टिंग के माध्यम से जैविक कूड़े का प्रसंस्करण, उपचार व निस्तारण यथासम्भव अपने ही परिसर में ही करें।
वर्तमान में केंद्र सरकार की ओर से भी जैविक कूड़े के विकेंद्रित प्रसंस्करण पर बल दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक एडवाईजरी भी जारी की है, जिसमें विकेंद्रित कम्पोस्टिंग की कम लागत की विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया गया है। प्रति दिन उत्पादित कूड़े में जैविक कूड़े की मात्रा में लगभग 50 प्रतिशत होती है। उत्तराखंड में जैविक कूड़े का विकेंद्रित प्रसंस्करण और भी अधिक महत्वपूर्ण है। इससे जहां भूमि की आवश्यकता में कमी आ सकेगी वहीं दूसरी ओर कूड़ा संग्रहण तथा परिवहन लागत में कमी सम्भव हो सकेगी।
सं.संजय
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

23 Apr 2024 | 9:15 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गैर-राजनीतिक हस्तियों और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला।

see more..
image