Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हिन्दी को अनिवार्य विषय न बनाया जाए: एनपीएफ

कोहिमा, 13 जून (वार्ता) नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) पार्टी ने केन्द्र सरकार से नागालैंड में हिन्दी को अनिवार्य विषय न बनाने आग्रह करते हुए कहा है कि इसे ‘ऐच्छिक’ विषय रखने का अनुरोध किया है।
एनपीएफ की केन्द्रीय कार्यकारी परिषद की बुधवार को कोहिमा में हुई आपात बैठक में एक छह सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें कहा गया है कि अहिंसा के सिद्धांत को बरकरार रखा जाये और सभी मुद्दों का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के प्रयास जारी रखे जायें।
एनपीएफ ने केन्द्र के हिन्दी को अनिवार्य विषय बनाने के प्रयास पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की और कहा कि हिन्दी को ऐच्छिक विषय बनाया जाए न कि अनिवार्य विषय।
बैठक में नागा के विशिष्ट राजनीतिक इतिहास को बनाये रखने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सभी राजनीतिक दलों से बगैर किसी देरी के राजनीतिक मसलों के सम्मानजनक हल के लिए आगे आने का आग्रह किया गया।
श्रवण.संजय
वार्ता
image