Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जल संवर्धन के प्रयासों से नीति आयोग को अवगत करायेंगे त्रिवेन्द्र

देहरादून 14 जून (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की पांचवी गवर्निंग बाॅडी की बैठक में भाग लेंगे तथा जल संवर्धन ओर जल संचय के क्षेत्र में किये गये प्रयासों समेत विभिन्न विषयों पर बैठक में अपने विचार रखेंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर श्री रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सहित शासन के उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने राज्य में जल संवर्धन एवं जल संचय के क्षेत्र में किये गये प्रयासों, नदियों आदि के पानी के सोर्स का डाटा तैयार करने के साथ ही इस क्षेत्र की समस्याओं तथा समाधान का विवरण भी तैयार करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने एमएसएमई, हाइड्रोपावर, आर्गेनिक फार्मिंग, ग्रोथ सेन्टर, कृषि को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों तथा जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान को रोकने पर भी बल दिया ।
परम्परागत फसलों के लिए कृषि अनुसंधान परिषद के स्तर पर शोध की व्यवस्था, कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री, स्थानीय उत्पादों को मध्याह्न भोजन योजना में सम्मिलित करने, सीमान्त सड़कों के निर्माण, टनकपुर-बागेश्वर-कर्णप्रयाग रेल लाइन के विकास, मौसम की सटीक जानकारी के लिए राज्य में वेदर स्टेशनों की स्थापना जैसे विषयों पर भी विवरण तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
श्री रावत इसके अलावा राज्य से सम्बन्धित अन्य विषयों पर भी अपने विचार बैठक में रखेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित सिंह नेगी, आर. मीनाक्षी सुन्दरम, डी. सेन्थिल पांडियन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सं.संजय
वार्ता
image