Friday, Apr 26 2024 | Time 04:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चार धाम यात्रा मार्ग पर अवरोधक हटाने के निर्देश

देहरादून, 14 जून (वार्ता) उत्तराखंड में देहरादून जिला प्रशासन ने जिले से गुजरने वाले चारधाम यात्रा रूट पर हर दो किलोमीटर की दूरी पर भी मार्ग में बाधक किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री, होर्डिंग्स इत्यादि को भी हटवाते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने और सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर सुधार, लाईटिंग, संकेतक, स्प्रींगपोस्ट, ब्लैक स्पाट के सुधारात्मक कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को इसे पूरा करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े विभागों, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा सड़क मार्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाये जाने वाले विभिन्न कदम की विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक की शुरूआत में पुलिस विभाग और परिवहन विभाग द्वारा हाल के महीनों में घटित सड़क दुर्घटनाओं और उसमें मृतक व्यक्तियों के क्षेत्रवार विवरण को प्रस्तुत किया गया, जिसमें अधिकतर कारण तेज गति से वाहन चलाना बड़ा कारण बनकर सामने आया।
उन्होंने स्कूल बसों में सेफ्टी को भी ध्यान में रखते हुए बसों में सीसीटीवी कैमरे, प्राथमिक चिकित्सा बाॅक्स, सुरक्षित डोर, चालक का लाईसेंस व सही मानसिक स्थिति के साथ ही ओवरलोडिंग व बच्चों की सुरक्षा के यथोचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल बसों के ड्राइवरों एवं सहायकों के पते एवं मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव जी.सी गुणवंत, यातायात पुलिस के अनिरूद्ध भण्डारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश, लो.नि.वि, एनएच, नगर निगम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
सं.संजय
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image