Friday, Apr 26 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


औली में होने वाली शाही शादी का मामला पहुंचा उच्च न्यायालय

नैनीताल, 16 जून (वार्ता) उत्तराखंड के औली में होने वाली सबसे शाही शादी का मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया है। इस मामले में उच्च हिमालयी क्षेत्र की पर्यावरणीय चिंताओं को लेकर एक जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गयी है।
इस संवेदनशील मामले में मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एंव न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ में कल सुनवाई होगी। दायर याचिका में कहा गया है कि चमोली जनपद का औली क्षेत्र पारिस्थितिकीय रूप से काफी संवेदनशील है और पर्यावरण नियमों को ताक पर रखकर यहां शादी रचायी जा रही है। यह भी आरोप लगाया गया है कि सरकार औली क्षेत्र को मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने की योजना बना रही है ।
मामले को काशीपुर निवासी राकेश जोशी की ओर से चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रक्षित जोशी ने बताया कि यह हाई प्रोफाइल मामला दक्षिण अफ्रीका के दो दिग्गज गुप्ता भाइयों से जुड़ा है। अजय गुप्ता व अतुल गुप्ता के बेटों की शादी यहां 18 से 22 जून के बीच प्रस्तावित है।
श्री जोशी ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील इस क्षेत्र में विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। शादी से संबंधित तैयारियों के लिये होने वाले विभिन्न प्रकार के निर्माणों में से सभी के लिये अनुमति प्रदान नहीं की गयी है। शादी समारोह के लिये विभिन्न प्रकार के टेंटों का निर्माण किया जा रहा है। सरकार की ओर से आवेदन पर अभी तक अंतिम अनुमोदन भी प्रदान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी पर्यावरणीय दिशा निर्देशों का पालन किया जाना जरूरी है और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि स्थानीय पर्यावरण पर किसी भी तरह का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
सं जितेन्द्र
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image