Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


यूएनआई ने कर्नाटक में सेवाएं बहाल की

बेंगलुरु,17 जून(वार्ता) केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर वी देशपांडे से आश्वासन मिलने के बाद संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) ने राज्य में अंग्रेजी और कन्नड़ की अपनी सेवाएं सोमवार को बहाल कर दी।
श्री जावडेकर के सकारात्मक हस्तक्षेप और श्री देशपांडे के आश्वासन के बाद यूएनआई प्रबंधन ने कन्नड और अंग्रेजी भाषा में समाचार सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया।
संवाद समिति के वरिष्ठ पत्रकारों और निदेशक मंडल के सदस्यों ने श्री देशपांडे से मुलाकात करके उन्हें हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि यूएनआई ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ( बीबीएमपी) की ओर से प्रताड़ित किये जाने और ‘प्रेस पर हमले’ के विरोध में रविवार को कर्नाटक में अस्थायी रूप से अपनी अंग्रेजी और कन्नड समाचार सेवा रोक दी थी।
बीबीएमपी की ओर से शहर के वसंतनगर स्थित यूएनआई भवन को खाली कराने की लगातार मिल रही धमकियों के परिप्रेक्ष्य में संवाद समिति ने यह कदम उठाया गया था। बीबीएमपी का कहना है कि जिस जमीन पर यूएनआई का भवन बना हुआ है,उसकी लीज अवधि समाप्त हो गयी है।
जितेन्द्र आशा
जारी वार्ता
image