Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


स्व-रोजगार के लिये स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाये- रावत

देहरादून, 19 जून (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में एलईडी ग्राम लाईट प्रशिक्षण तथा उत्पादन कार्यक्रम की बैठक में स्वरोजगार बढ़ाने के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा जाने का आह्वान किया।
श्री रावत कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग, स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनके कौशल विकास पर ध्यान दिये जाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एल.ई.डी ग्राम लाईट प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रत्येक जिले तथा ब्लॉक स्तर पर किया जायेगा। प्रारम्भिक चरण में 50 ब्लॉकों से एलईडी ग्राम लाईट प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों को एलईडी के उपकरणों को बनाने के लिए उच्च क्वालिटी का कच्चा माल उपलब्ध कराया जा रहा है।
सं राम
(वार्ता)
image