Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भाटपारा में दो लोगों की मौत, पांच घायल

कोलकाता,20 जून(वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के समय से जारी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है और गुरूवार को उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में दो गुटों के बीच जारी झड़पों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग बम हमले में घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ती हिंसा पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियोंं की तैनाती की गई है और इन्होंने जगह जगह फ्लैग मार्च किया है।
मृतकों की पहचान रामबाबू शा और धर्मेंन्द्र शा के तौर पर की गई है जो भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के समर्थक बताए जाते हैं।
लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के बाद से ही भाटपारा, काकीनारा और जदागाल पुलिस थाना क्षेत्र के अन्य हिस्सों में हिंसा का दौर जारी है और इनमें छह लोेगों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभिन्न गुटों के बीच वर्चस्व की लडाई ही झड़पों का मूल कारण है और इन गुटों को राजनीतिक संरक्षण हासिल है।
हिंसा प्रभावित क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।
कल इसी क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था।
जितेन्द्र
वार्ता
image