Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने तेवर कड़े के संकेत दिए

देहरादून, 22 जून (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा के 24 जून से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने कड़े रुख अख्तियार करने के संकेत दिये है।
लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित होने के बाद कांग्रेस अब राज्य सरकार के खिलाफ विरोध का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती। पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को जन आंदोलन का रूप देने की रणनीति पर भी काम कर रही है। वह सत्र के दौरान सरकार के प्रति कड़ा रूख अख्तियार करेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी अब जन सरोकारों को लेकर शिद्दत से जनता से जुड़ेगी। पार्टी अपने संघर्ष को और धार देगी। खासतौर पर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों की मुखालफत बड़े स्तर पर की जाएगी। 24 जून से शुरू हो रहे दो दिनों के विधानसभा सत्र के संबंध में उनका कहना है कि यह सत्र सीमित है। सरकार को सत्र की अवधि को बढ़ाना चाहिए।
सं राम
(वार्ता)
image