Friday, Mar 29 2024 | Time 15:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड के सात जिलों में भारी वर्षा हाई अलर्ट

देहरादून, 24 जून (वार्ता) मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में आगामी 48 घण्टे के भीतर भारी वर्षा होने की आशंका व्यक्त की है। इसको ध्यान में रखते हुए आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है।
राज्य आपदा परिचालन केन्द्र प्रभारी ने सोमवार को सभी सात जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट रहने को कहा गया है
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने सोमवार अपराह्न तीन बजे से अगले 48 घण्टों में उधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और देहरादून जिलों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।
सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों, दैवीय आपदा राहत दलों को सभी आवश्यक संसाधन सहित तैयार रहने को कहा गया है। साथ ही समस्त राहत कार्य से सम्बद्ध अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रखने के निर्देश जारी किए गये हैं।
सं राम
(वार्ता)
More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image