Friday, Apr 19 2024 | Time 22:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वाल्मिकी समुदाय के आरक्षण में बढ़ोतरी की मांग पर विधायकों का विस के सामने प्रदर्शन

बेंगलुरु 25 जून (वार्ता) कर्नाटक में वाल्मिकी समुदाय से जुड़े विधायकों ने अपने समाज के लिये आरक्षण में बढ़ोतरी की मांग नहीं माने जाने पर इस्तीफे की चेतावनी देते हुए मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर यातायात अवरुद्ध कर दिया।
कर्नाटक विधानसभा में सभी दलों से जुड़े वाल्मिकी समुदाय के सदस्यों ने राज्य सरकार से उनके समाज के लिए आरक्षण में वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वह इस्तीफा दें देंगे।
पिछले 15 दिनों से बेल्लारी से पदयात्रा पर आये परासान्नंदा स्वामी जी की अगुवाई में हजारों प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा की ओर मार्च निकाला जिससे कारण शहर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और जाम की स्थिति बन गई।
कांग्रेस के विधायक नागेद्र, भारतीय जनता पार्टी के बी श्रीरामुलु, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता वी एस उगरप्पा और अन्य कार्यकर्ताओं ने वाल्मिकी आरक्षण तीन से सात प्रतिशत बढ़ाने की मांग की। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार वाल्मिकी समुदाय के हित में आरक्षण में वृद्धि की अनुशंसा केन्द्र सरकार के पास भेजे।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बागी नेता और मंत्री सतीश जरकिहोली जोकि वाल्मिकी समुदाय के नेता है ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लिया।
राम मिश्रा
(वार्ता)
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image