Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अलकनंदा नदी के बीच फंसे मवेशियों को बचाया

रुद्रप्रयाग 02 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास राजमार्ग के पास अलकनंदा नदी के बीच एक टापू में फंसी तीन गाय और एक बैल को नदी से मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आपदा प्रबंधन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने गायों को नदी के बीच से रस्सी के जरिये सकुशल नदी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ये गाये तीन दिन से नदी के बीच में फंसी हुई थी।
दरअसल, सोमवार रात्रि को चमोली जिले में हुई तेज बारिश के बाद अकलनंदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया, जिस कारण मवेशी नदी के दूसरी छोर की ओर नहीं जा सकी और टापू में फंसी रह गयी।
आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि गायों के दोनों ओर नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है और गाय नदी में जाने से कतरा रही हैं। ऐसे में उन्होंने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आपदा प्रबंधन एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गायों और बैल को बचाने का कार्य शुरू किया। जवान रस्सी के सहारे रेत के बने टीले पर पहुंचे और गायों को रस्सी में बांधकर नदी के दूसरे छोर की ओर खींचा। इस दौरान जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी और गायों को सुरक्षित निकाला जा सका।
स्थानीय लोगों ने आपदा प्रबंधन एवं एसडीआरएफ के जवानों का आभार जताया।
सं. उप्रेती
वार्ता
image