Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जल संरक्षण के लिए ममता की पैदल यात्रा

जल संरक्षण के लिए ममता की पैदल यात्रा

कोलकाता, 12 जुलाई (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी शुक्रवार को जल संरक्षण के लिए जागरूकता यात्रा में शामिल होगी।

गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी ने कुछ हफ्ते पहले घोषणा की थी कि प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई बंगाल में ‘जल बचाओ दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

जागरूकता यात्रा आज अपराह्न तीन बजे जोरासांको से शुरू होगी और मायो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचने तक जारी रहेगी।

बंगाल सरकार पिछले आठ वर्षों से ‘जल धरो जल भरो’ नाम की जल सरंक्षण योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रही है, जिसके तहत राज्य में टैंक, तालाबों, जलाशयाें और नहरों का निर्माण किया जाता है।

राज्य सरकार जल्द ही ‘वर्षा शक्ति’ नाम की एक नयी योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना का नाम सुश्री बनर्जी ने रखा है। इस योजना के पीछे का उद्देश्य सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से वर्षा जल को पेय जल में बदलना है।

इस परियोजना पर काम जल्द ही दक्षिण 24 परगना जिले में शुरू होगा।

प्रियंका.संजय

वार्ता

image