Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नारदा स्टिंग मामले में पंचायत, परिवहन विभाग को नोटिस

कोलकाता, 13 जुलाई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित नारदा स्टिंग आपरेशन मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को राज्य के पंचायत और परिवहन विभाग को नोटिस भेजा है।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक कुछ अधिकारियों से पूछताछ के लिए पंचायत और परिवहन विभाग को नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों से अगले सप्ताह पूछताछ की जा सकती है।
इससे पहले सीबीआई ने कोलकाता नगरपालिक निगम (केएमसी) के महापौर रहे शोभन चटर्जी के पूर्व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) अमलान लाहिड़ी और केएमसी के वीआईपी कॉरिडोर में संलग्न दो अन्य अधिकारियों दीनदयाल सिंह और प्रियाजीत घोष से शुक्रवार को पूछताछ की थी।
सीबीआई ने स्टिंग आपरेशन से जुड़े पत्रकार सैमुएल मैथ्यू से भी हाल में पूछताछ की थी। सीबीआई ने इस मामले में राज्य के कुछ मंत्रियों, सांसदों, विधायकों समेत तृणमूल कांग्रेस के 12 नेताओं तथा एक आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image