Friday, Mar 29 2024 | Time 05:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रेल की चपेट में आने से वन दरोगा की मौत

नैनीताल, 24 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के लालकुआं में जनशताब्दी ट्रेन से कटकर एक वन दरोगा की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना लालकुआं थाने के तहत मोटाहल्दू के तारा पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत घटी। लालकुआं पुलिस थाने के प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि वन दरोगा बालकृष्ण राम गौला वन परिक्षेत्र में तैनात थे। उनका शव आज रेलकर्मियों ने रेल पटरी के पास देखा जिसके बाद इसकी सूचना लालकुआं पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार रेलगाड़ी से वन दरोगा के दोनों पांव अलग हो गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। श्री उपाध्याय ने बताया कि शव की पहचान जेब में पाये गये पहचान पत्र से हुई। इसके बाद वनाधिकारियों को सूचना दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
सं, शोभित
वार्ता
image