Friday, Mar 29 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता बनर्जी ने कलाम को दी श्रद्धांजलि

कोलकाता 27 जुलाई (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिसाइल मैन के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को शनिवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें प्रेमपूर्वक याद करते हुए श्रद्धांजलि।”
डॉ. कलाम की 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग में एक व्याख्यान देते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था ।
डॉ. अवुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अगस्त 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। वह 1960 से 1999 तक इंडियन नेशनल कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च, अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो तथा रक्षा अनुसंधान संगठन-डीआरडीओ और देश के मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े रहे। भारत रत्न, पद्म विभूषण तथा पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. कलाम ने 2002 से 2007 तक देश के 11वें राष्ट्रपति के रुप में अपनी सेवाएं दी थी।
जनता के राष्ट्रपति के रुप में मशहूर डाॅ़ कलाम अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद शिक्षा, लेखन और सार्वजनिक सेवा कार्य करने लगे थे।
उप्रेती आशा
वार्ता
image