Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नीट (एनईईटी) टॉपर वैभव गर्ग को सम्मानित किया

देहरादून 30 जुलाई (वार्ता) आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र और सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून के पूर्व छात्र वैभव गर्ग को नीट, 2019 में स्टेट टॉपर बनकर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने के लिए सम्मानित किया गया।
वैभव ने हाल ही में आयोजित नीट 2019 परीक्षा में 682 अंक लाकर अखिल भारतीय रैंक 74 हासिल किया है। उन्होंने इस वर्ष सेंट जोसेफ अकेडमी से 12 वीं कक्षा में भी 92.7 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वैभव ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली में अपने लिए सीट हासिल की है।
वैभव ने वर्ष 2016 में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा एएनटीएचई में भाग लिया था, जिससे उन्हें 43 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिली। वैभव को बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के को-प्रमोटर और सीईओ और प्लाक्षा विश्वविद्यालय के संस्थापक और ट्रस्टी आकाश चैधरी ने कहा, “हमें गर्व है कि हमारे छात्र वैभव ने नीट 2019 में अखिल भारतीय रैंक 74 हासिल कर स्टेट टॉपर बनकर अपने राज्य को गौरवान्वित किया है। यह छात्र और हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत और आकाश में परीक्षा की गुणवत्ता पूर्ण तैयारी का परिणाम है, जिसने उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में सक्षम बनाया। मैं वैभव को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
वैभव ने अपने डॉक्टर बनने का श्रेय रातों में जाग-जाग कर की गई पढ़ाई और अपने माता-पिता को दिया जिन्होंने उनके डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए हमेशा समर्थन किया। वैभव के पिता श्री शरद कुमार गर्ग स्टेशनरी और गिफ्ट की दुकान चलाते हैं और उनकी माँ घरेलू महिला हैं। वैभव ने बताया कि वह पिछले साल से रोजाना करीब 8-10 घंटे पढ़ाई कर रहे थं। निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने से उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिली।
सं.संजय
वार्ता
More News
भाजपा संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से अधिक सुझाव : त्रिवेंद्र

भाजपा संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से अधिक सुझाव : त्रिवेंद्र

28 Mar 2024 | 8:42 PM

देहरादून, 28 मार्च, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से आम जनता ने लगभग 70 हजार से अधिक सुझाव भेजे हैं। गुरुवार को यहां संकल्प पत्र एकत्रीकरण कमेटी के प्रदेश संयोजक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी।

see more..
image