Friday, Apr 19 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा चरमराई

हैदराबाद, 31 जुलाई (वार्ता) केंद्र सरकार के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक के लोकसभा में पारित होने के विरोध में समूचे तेलंगाना में भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के आह्वान पर एक दिन की हड़ताल के कारण राज्य में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है।
आईएमए की राज्य इकाई सहित विभिन्न चिकित्सक संघों ने इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया है। डॉक्टरों ने विधेयक वापस लेने की मांग को लेकर कई अस्पतालों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण हालांकि आपातकालीन सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है जबकि राज्य सरकार रोगियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को लोकसभा ने एनएमसी विधेयक पारित किया था जो भ्रष्टाचार से त्रस्त एमसीआई की जगह लेगा। सरकार ने इसे चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा सुधार बताया है जो इस क्षेत्र में इंस्पेक्टर राज खत्म कर देगा।
शोभित.श्रवण
वार्ता
image