Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में एक लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

हल्द्वानी 02 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सल्ट पुलिस एवं विशेष अभियान दल(एसओजी) ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक लाख रुपये से अधिक कीमत की एक किलो 331 ग्राम चरस बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर आज सुबह सल्ट थाना गेट के निकट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के कब्जे से एक किलो 331 ग्राम अवैध चरस बरामद की। दोनों अभियुक्त निजी इस्तेमाल के लिए सराईखेत से चरस खरीदकर ले जा रहे थे।
जिला पुलिस प्रवक्ता हेमा ऐंठानी ने यूनीवार्ता को बताया कि पकड़े गए दोनों ही युवक अरविंद कुमार(19) एवं राम सिंंह(36) उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के थाना भगतपुर में निवाड़खास के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बरामद चरस की अनुमानित कीमत एक लाख 31 हजार रुपये आंकी है।
श्रीमती ऐंठानी ने बताया कि सल्ट थाना पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/20/60 में मामला दर्ज कर लिया है और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में चरस के अवैध क्रय विक्रय में लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
सं.संजय
वार्ता
image