Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन में बाघ ने बीट वाचर को बनाया निवाला

नैनीताल 13 अगस्त (वार्ता) बाघों की ऐशगाह कहे जाने वाले कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के ढिकाला जोन में मंगलवार को बाघ ने एक बीट वाचर पर हमला कर उसे मार दिया और शव को जंगल में ले गया। सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसके शव को बरामद किया।
सीटीआर के निदेशक राहुल ने आज यहां बताया कि बीट वाचर विशन राम ढिकाला जोन में गश्त पर था। इस दौरान उस पर बाघ ने हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि बाघ शव को घसीट कर जंगल में ले गया। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सुरक्षा कर्मियों ने सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। श्री राहुल ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद आवश्यक औपचारिकतायें पूरी की जायेंगी। उन्होंने कहा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जायेगी। कार्बेट पार्क में सुरक्षा कर्मियों को बाघ द्वारा शिकार बनाये जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कालागढ़ रेंज में बाघ ने दैनिक वेतन पर तैनात चौकीदार सोहनलाल को शिकार बना लिया था। सुरक्षाकर्मी भी बड़ी मुश्किल से उसके शव को ढूंढ पाये थे।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image