Friday, Apr 19 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल बाढ़ विभीषिका में 108 मरे, 34 लापता

तिरुवनंतपुरम, 15 अगस्त (वार्ता) केरल में भारी वर्षा से आयी बाढ़ और भूस्खलन ने लगातार दूसरे वर्ष बड़ा कहर ढाया है। गुरुवार तक प्राप्त रिपोर्ट में बारिश से संबंधित घटनाओं में 108 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 अभी भी लापता बताये जा रहे हैं।
आठ अगस्त से ही राज्य में भारी वर्षा का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है। रिहायशी इलाकों में पानी भर जाने से 57 हजार 326 परिवारों के एक लाख 82 हजार 600 लोगों को जिलों में स्थापित 1029 राहत शिविरों में रखा गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन इलाकों में पानी घटने लगा है, वहां राहत शिविरों में रह रहे लाेग अपने घरों को लौटने लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात तक बाढ़ से सबसे अधिक 45 लोग की मलाप्पुरम में मृत्यु हुई है। कोझिकोड में 17 और वायनाड में 12 लोग अकाल ही मौत का शिकार हो गए। कन्नूर और त्रिशूर जिले में नौ-नौ, अलप्पुझा में छह, कोट्टायम और कासरागौड जिले में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इड्डकुकी में पांच और पलाक्कड़ में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
लापता 34 लोगों में से भी सबसे अधिक 26 मलाप्पुरम के हैं। वायनाड से सात और कोट्टायम से एक व्यक्ति लापता है।
सूत्रों ने बताया कि 1116 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए जबकि 11935 बाढ की वजह से आशिंक रुप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
सोशल मीडिया पर राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर झूठी खबर से लोगों में भय उत्पन्न करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 32 मामले दर्ज किये गये हैं। इस संबंध में साइबर प्रकोष्ठ ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
राम
वार्ता
More News
राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

19 Apr 2024 | 11:59 AM

देहरादून, 19, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला गुरमीत कौर ने शुक्रवार को देहरादून में पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
मणिपुर में हथियाबंद लोगों के मतदाताओं को धमकाने के कारण मतदान बाधित

मणिपुर में हथियाबंद लोगों के मतदाताओं को धमकाने के कारण मतदान बाधित

19 Apr 2024 | 11:52 AM

इम्फाल, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान गोलीबारी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नष्ट होने और हथियारबंद लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की खबरों के कारण बाधित हुआ।

see more..
image