Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


महाकुम्भ में गंगा स्नान को नए घाट बनाने के लिये भूमि चिह्नित करने के निर्देश

हरिद्वार/देहरादून 16 अगस्त(वार्ता) उत्तराखंड के हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुम्भ मेला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के दृष्टिकोण से गंगा स्नान के लिये नए घाट बनाने के सम्बंध में भूमि चिह्नित करने के मेला अधिकारी दीपक रावत ने निर्देश दिये हैं।
मेला अधिकारी दीपक रावत ने शुक्रवार को हर की पौड़ी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि घाट विस्तार के लिये सिंचाई विभाग की भूमि चिह्नित की जाए और आस-पास के निजी भूमि का भी आकलन किया जाए। साथ ही, आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला-2021 में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर हर की पाैड़ी स्थित कांगड़ा और महिला घाट का विस्तार किया जाएगा। घाट विस्तारीकरण के लिये सिंचाई भूमि के अतिरिक्त आवश्यक निजी भूमि के मुआवजा का भी प्रावधान किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी गोपाल चौहान, ओ.एस.डी. मेला महेश शर्मा एवं सिचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image