Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


महानंदा नदी के निचले क्षेत्र में बाढ़ के खतरे से इनकार

भुवनेश्वर, 16 अगस्त (वार्ता) ओडिशा जल संसाधन सचिव पी. के जेना ने महानदी के निचले क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे से इन्कार किया है।
श्री जेना ने कहा कि पिछले 24 घंटे में नदी के ऊपरी इलाकों में बारिश नहीं होने के कारण हीराकुंड बांध में ज्यादा पानी नहीं है। उन्होेंने कहा कि गुरुवार को आठ लाख क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा गया था जिसे कल घटाकर 4.58 लाख क्यूसेक प्रति सेकेंड कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि कटक के पास मंडुली में आज लगभग 5.50 लाख क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा गया है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि हीराकुंड बांध प्रशासन को आज सारे फाटक बंद करने का आदेश दिया गया है। कल बांध में पानी का बहाव कम करने के लिए 20 में से 10 फाटक खोले गए थे। नदी के ऊपरी क्षेत्र के मौसम को देखते हुए बाकी फाटकों को बंद कर दिया गया था।
इससे पहले ओडिशा सरकार ने बाढ़ की संभावना को देखते हुए 11 ज़िलों के अधिकारियों को किसी भी तरह स्थिति के लिए तैयार रहने तथा निचले इलाकों के लोगों सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का आदेश दिया था।
सं.श्रवण
वार्ता
image