Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पूर्व आयुक्त ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ मामला वापस लिया

बेंगलुरु, 16 अगस्त (वार्ता) कर्नाटक में बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने सरकार के खिलाफ तबादले को लेकर किये गए मुकदमे को शुक्रवार को वापस ले लिया।
श्री आलाेक के मुकदमे को लेकर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के साथ के पूछताछ से पहले ही उन्होंने मामले को वापस ले लिया।
श्री आलोक का दरअसल 45 दिनों के बाद अचानक बेंगलुरू से तबादला कर दिया गया था जिसको लेकर उन्होंने कैट की अदालत में सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले पर आज अदालत में सुनवाई भी थी लेकिन उनके वकील ने अदालत में कहा कि श्री आलोक ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया है।
श्री आलोक के राज्य सरकार के खिलाफ शिकायत वापस लेने के चलते राज्य के कई पुलिस अधिकारी उनसे खफा हो गये है।
गौरतलब है कि इस वर्ष जून माह में ही श्री आलोक को बेंगलुरु शहर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था लेकिन उस समय की जनता दल (एस)-कांग्रेस सरकार ने केवल 45 दिनों बाद ही उनका तबादला कर दिया था जिसको लेकर उन्होंने कोर्ट में मामजा दर्ज कराया था।
जतिन.श्रवण
वार्ता
image