Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ट्रेन चालक की सतर्कता से बची हाथी की जान

सिलीगुड़ी, 17 अगस्त (वार्ता) उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेलवे के दार्जीलिंग क्षेत्र में सिलीगुड़ी-दिनहाटा पैसेंजर के चालक की सतर्कता के कारण शनिवार को एक हाथी की जान बच गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बारिश से साफ दिखाई न पड़ने के कारण हाथी पटरियों के करीब आ गया और इस दौरान सिलीगुड़ी-दिनहाटा पैसेंजर तेज़ गति से उसी ओर आ रही थी।
चालक सगीर आलम और सहायक चालक नवीन सिंह की नज़र जैसे उस पर पड़ी, उन्होंने इंजन की गति धीमा कर दिया। इतने में हाथी पटरियां पार कर महानंदा अभयारण्य में चला गया।
यह दूसरी बार है जब किसी पैसेंजर ट्रेन के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी और हाथी को सुरक्षित रूप से पटरी पार कर गया।
सं.श्रवण
वार्ता
image