Friday, Mar 29 2024 | Time 11:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 115 हुई , 27 लोग लापता

तिरुवनंतपुरम 17 अगस्त (वार्ता) केरल में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है तथा आठ अगस्त से राज्य के विभिन्न जिलों में 27 लोग अभी भी लापता हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 33364 परिवार के 90375 लोग विभिन्न जिलों में स्थापित 593 राहत शिविरों में रह रहे हैं। जलस्तर घटने के बाद हालांकि कई लोग अपने घर लौट गये हैं।
ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार अलप्पुझा जिले में छह, कोट्टायम तथा कसरगोड जिले में दो-दो, इडुक्की जिले में पांच, त्रिशूर और कन्नूर जिले में नौ- नौ, मलप्पुरम जिले में 52, कोझिकोड जिले में 17, वायनाड जिले में 12 और पलक्कड जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
सूत्रों के अनुसार मालाप्पुरम से 19 और वायनाड जिले से 7, और कोट्टायम जिले का एक व्यक्ति सहित 27 लोग अभी भी लापता है। राज्य में बाढ़ के कारण 1204 घर पूरी तरह से और 12877 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
राम
वार्ता
image