Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शराब दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी, सचिव आबकारी एवं राजस्व से मांगा जवाब

नैनीताल 20 अगस्त (वार्ता) उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद में 200 शराब की दुकानों के दोबारा आवंटन में हुई गड़बड़ियों के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए सचिव आबकारी, सचिव राजस्व के अलावा आबकारी आयुक्त को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा।
मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ ने ऊधमसिंह नगर जनपद निवासी अंकुर ढल द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए ये निर्देश जारी किये। यह जानकारी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 200 से अधिक दुकानों का वित्त वर्ष 2019-20 के लिये दोबारा आवंटन किया गया है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन दुकानों के आवंटन में पारदर्शी प्रक्रिया एवं निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं किया गया है। वित्तीय अनियमिततायें हुई है। साथ ही एक ही परिवार के कई सदस्यों को दुकानों का आवंटन कर दिया गया है।
श्री मैनाली ने कहा कि अदालत ने मामले को सुनने के बाद सचिव आबकारी, राजस्व एवं आबकारी आयुक्त के साथ-साथ जिलाधिकारी ऊधमिंसंह नगर को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में शपथपत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने के निर्देश दिये हैं।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image