Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सिकंदराबाद-गुवाहाटी के बीच 20 विशेष ट्रेनें चलेंगी

हैदराबाद 22 अगस्त(वार्ता) रेलयात्रियों की भारी भीड़ और प्रतीक्षासूची को क्लियर करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे (एसएसआर) अगस्त के अंतिम सप्ताह से नवम्बर तक सिकंदराबाद और गुवाहाटी के बीच 20 विशेष ट्रेनें चलायेगी।
एससीआर के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 02513 सिकंदराबाद-गुवाहाटी विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से 29 अगस्त, 05, 12, 19, 26 सितम्बर और 03, 10, 17, 24 तथा 31 अक्टूबर प्रत्येक गुरुवार को सुबह 05.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शनिवार को सुबह 08.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। विपरीत दिशा से 02514 विशेष ट्रेन गुवाहाटी से 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर , 05, 12, 19, 26 अक्टूबर और 02 नवम्बर को प्रत्येक शनिवार रात्रि 23.55 बजे छूटेगी तथा तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 04.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन का दोनों दिशाओं में वारंगल, खम्माम, रायनापाडु, एलेरू, राजामुंद्री,सामलकोट, अनाकापल्ली, दुवाडा, कोट्टावल्सा, विजयानगरम, श्रीकाकुलम रोड, पालसा, बेहरामपुर, खुर्दारोड, भुवनेश्वर, भद्रक, बालासोर, खड़गपुर, रामपुरहाट, मालदा टाउन, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचविहार, न्यू बनगाईगांव और कामाख्या स्टेशन पर ठहराव होगा।
टंडन.संजय
वार्ता
image