Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एनआरसी से नाम हटाये जाने वालों की मुफ्त मदद करेंगे वकील

गुवाहटी, 26 अगस्त (वार्ता) असम में अलग-अलग अदालतों के वकीलों के एक समूह ने फैसला किया है कि 31 अगस्त को जारी होने वाले राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम प्रारूप में जिनका नाम शामिल नहीं होगा, वे उनकी मुफ्त में मदद करेंगे।
वकीलों का कहना है कि जिनके नाम अंतिम प्रारूप में नहीं होंगे, वे अपने दस्तावेज तैयार रखें जिन्हेें विदेशी न्यायाधिकरण में पेश किया जायेगा। वकीलों के अनुसार विदेशी न्यायाधिकरण के वकील आमतौर पर प्रत्येक व्यक्ति से 50,000 रुपये फीस लेते हैं।
वकीलों का समूह निर्वाचक नामावली में हुये विरासत डाटा कोड आदि त्रुटियों और पूर्वजों के नाम को लेकर हुई अनियमितता जैसे मसले देखेगा।
अंतिम एनआरसी में नाम हटाये जाने वालों की परेशानी को देखते हुये गृह मंत्रालय ने विदेशी न्यायाधिकरण में उनके अपील करने की समयसीमा 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी है।
सं.श्रवण
वार्ता
image