Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में गांव में घुसा 15 फुट लंबा किंग कोबरा, ग्रामीणों ने मारा

एलुरु, 27 अगस्त (वार्ता) आंध्र-प्रदेश में गोदावरी जिले के कोंड्रूकोटा गांव में मंगलवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब 15 फुट लंबा किंग कोबरा गांव में घुस गया। भयभीत ग्रामीणों ने पत्थर मारकर और डंडे से पीट-पीट कर उसे मार डाला।
गांव वालों के अनुसार गोदावारी नदी में बाढ़ आने के कारण किंग कोबरा गांव में आ गया होगा। गांव वालों की नज़र जैसे ही सांप पर पड़ी, अफरा-तफरी फैल गयी। बाद में गांव वालों ने पत्थर मार कर और डंडे से पीट कर सांप को मार दिया। गांव वालों के अनुसार उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा सांप नहीं देखा था।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर एन डेविड राजू ने बताया कि स्थानीय भाषा में 'गिरी नागू' कहा जाने वाला किंग कोबरा अत्यंत खतरनाक है और यह क्षेत्र में दुर्लभ ही दिखता है। उन्होंने अनुमान जताया कि किंग कोबरा बाढ़ के पानी के साथ बहकर आया होगा।
सं, यामिनी
वार्ता
image