Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अतिक्रमण हटाओ अभियान तीन सितम्बर से फिर होगा शुरु

देहरादून 29 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान तीन सितंबर से फिर शुरु होगा।
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों को गिराने का कार्य इससे पहले भी किया गया था।
मुख्य सचिव ने बताया कि जनसामान्य द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जगह-जगह पुनः लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 03 सितम्बर से पुनः अवैध अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी कार्यवाही पहले की अपेक्षा और अधिक गति से की जायेगी।
उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये गये भवनों के स्वामियों से पुनः अपील की है कि अपने अतिक्रमणों को स्वयं यथाशीघ्र हटा लें, अन्यथा टास्क फोर्स द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण टास्क फोर्स द्वारा हटाया जाता है, तो इसकी वसूली नियमानुसार भू-राजस्व के रूप में संबंधित भवन स्वामी से की जायेगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image