Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


इजरायली सेना की गोलीबारी में फलस्तीन के एक नागरिक की मौत हुई

गाजा, 31 अगस्त (शिन्हुआ) पूर्वी गाजा पट्टी में शनिवार को इजरायली सेना की गाेलीबारी में एक फलस्तीनी नागरिक की मौत हो गई ।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि, मृतक की पहचान बदर अल दिन अबू मुसा (25) के रुप में हुई है। अबू मुसा इजरायल से लगे बॉर्डर के खान यूनूस इलाके में शुक्रवार को इजरायली सेना के साथ झड़प में सिर में गोली लगने से घायल हो गया था।
उसे '' यूरोपियन गाजा अस्पताल '' मे भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पूर्वी गाजा में इजरायली सेना के साथ झड़पाें में कम से कम 75 फलस्तीनी नागरिक घायल हो गए थे।घायलों में 18 बच्चे और दो महिलाएं ,एक पत्रकार और चिकित्सा-सहायक भी शामिल है।
गाजा पट्टी में इजरायल के खिलाफ फलस्तीनी शरणार्थियों की वापसी के विरोध में पिछले साल शुरु हुए प्रदर्शन के बाद से गाजा सीमा पर इजरायली सेना की कार्रवाई में अब तक 308 फलस्तीनी प्रदर्शनकारी मारे गए है और हजारों घायल हुए है।
रोहित जितेन्द्र
शिन्हुआ
image