Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


छात्र ने मोबाइल फोन के लिए की शिक्षक की हत्या

Student kills teacher for mobile phone
संबलपुर 15 सितंबर (वार्ता) ओडिशा में एक छात्र के शिक्षक दिवस के दिन ही अपने शिक्षक की महज एक मोबाइल फोन के कारण हत्या किये जाने का लाेमहर्षक मामला सामने आया है।
Sambalpur, Sep 15 (UNI) It was just for a costly mobile phone that a student brutally killed his teacher on the Guru Diwas day on September 5 last.
रविवार को इस घटना के सामने आते ही पूरे राज्य में ही नहीं पूरे देश में इसपर चर्चा शुरू हो गयी। देर से प्राप्त रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि हृदयानंद प्रधान (47), जो डीपीए कॉलेज प्रमाणपुर के राजनीतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक थे, अपने आवास पर पांच सितंबर को मृत पाये गये थे। वह उसी गांव में हाई स्कूल के क्वार्टर में रहते थे।
Police said Hrudananda Pradhan (47) , a college teacher in DPA College Parmanpur in Political Science department was found dead in his residence on the night of September 5 last.
The teacher was staying in a quarter in the nearby high school of the same village.
ससान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभ में श्री प्रधान से मतभेद रखने वाले शिक्षकों के हत्या में शामिल होने का संदेह जताया। पुलिस ने जांच के लिए हॉस्टल के मैट्रॉन और कुछ अन्य कर्मचारियों को भी थाने ले गयी। लेकिन उनसे पूछताछ में पुलिस को काेई सफलता हाथ नहीं लगी।
The Sasan police rushed to the village and initially suspected the involvement of some staff of the high school with whom the college teacher had little differences.
Even police brought the Matron of the hostel and few other persons to police station for investigation.
इसबीच जांच के दौरान गत बुधवार की रात काे पुलिस को जानकारी मिली कि श्री प्रधान की चाेरी की गयी मोबाइल का इस्तेमाल नये सिम कॉर्ड के साथ किया जा रहा है। पुलिस ने माजा मोबाइल ट्रैकिंग और साइबर तकनीक को अपनाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले की पहचान दुखनासन बाग उर्फ राजू (20) के तौर पर की गयी। पुलिस ने अगले ही दिन राजू को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से शिक्षक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
But in the course of investigation on last Wednesday night, police came to know that the stolen mobile phone of the deceased teacher was being used by someone with a new sim card.
Using the mobile tracking and latest cyber techniques, police traced one youth in Mura village, Dukhanasana Bag (20) alias Raju.
The next day, police seized the mobile phone from the possession of Raju from his village.
पूछताछ के दौरान राजू ने अपराध को कबूल कर लिया तथा मोबाइल कवर और शिक्षक के घर की चाबी फेंके गये स्थलों की पहचान भी करायी।
ससान थाना की प्रभारी जयारश्मि सेठी ने कहा कि राजू को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राजू का अपने शिक्षक के साथ काफी मधुर संबंध थे और वह प्राय: अपने शिक्षक के घर जाया करता था। चूंकि शिक्षक एलआईसी का एजेंट भी था जिसकी किसी योजना में राजू पैसा भी लगाना चाहता था।
During interrogation, Raju confessed to the crime and showed the places where he threw the mobile cover and the key of the teacher’s house.
He was arrested and produced before the court, IIC of Sasan police station Jayarashmi Sethi, said.
Mrs. Sethi said Raju had good relation with his teacher and visited him frequently. Since the teacher was also LIC agent, Raju was planning to open a policy.
गत पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राजू ने शिक्षक के घर पर भोजन पकाया था। राजू शिक्षक के महंगे मोबाइल को लेकर अपने लोभ पर नियंत्रण नहीं रख पाया तथा उसने उस दिन पीछे से शिक्षक पर वार कर दिया जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद छात्र राजू मोबाइल के साथ फरार हो गया था।
On September 5 night, Raju and his teacher cooked food in the latter’s residence.
Raju could not control his greed for the mobile phone used by his teacher and attacked him from behind killing him on the spot. He then left the place with the mobile after committing the ghastly crime.
संजय
वार्ता
image