Friday, Mar 29 2024 | Time 04:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू

देहरादून 18 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है और प्रदेश में तीन चरणों मे होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है और 20 सितंबर से 27 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी और 28 सितंबर को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में ही पंचायत चुनाव कराये जायेंगे, क्योंकि हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त होगा। इसलिए हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव 2021 में कराया जायेगा।
हरिद्वार जिले के अलावा प्रदेश के शेष 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने है और इन सभी पदों के लिए मतदान किया जायेगा। प्रदेश में 22,06,330 पुरुष और 21,05,093 महिला मतदाताओं सहित कुल 43,11,423 मतदाता हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
image