Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पिथौरागढ़ के अासपास के गांवों में गुलदार का आतंक

देहरादून 21 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय और उससे सटे गांवों में इन दिनों गुलदार का आतंक फैला हुआ है और दहशत का पर्याय बन चुके एक गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर घोषित किया जा चुका है।
सूत्रों के अनुसार आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शिकारी जॉय हुकिल की अगुवाई में एक टीम पपदेव और चंडाक क्षेत्र में तैनात की गयी है। इसके अलावा इस क्षेत्र में 40 वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। जो अलग अलग टुकड़ियों में लगातार गश्त कर रहे है।
इतना ही नहीं वन विभाग द्वारा पपदेव गांव के आसपास गुलदार को पकड़ने के किये तीन पिंजरे भी लगाए है। साथ ही घास काटने वाली महिलाओ को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। विभाग ने लोगों से रात में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
गौरतलब है कि शहर से सटे पपदेव इलाके में गुलदार ने एक महिला को मार दिया और कई अन्य को घायल कर चुका है।
सं. उप्रेती
वार्ता
देवेन्द्र वार्ता देहरादून
image