Friday, Apr 19 2024 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दाल के पैकेटों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की फोटो पर आपत्ति जताई

देहरादून, 24 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत दी जाने वाली दालों के पैकेटों में प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो लगाये जाने की घोर निन्दा करते हुए ज्ञापन सौंपा।
श्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ पूरे राज्य में पंचायत चुनाव चल रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार द्वारा खुलेआम दालों के पैकेट बांटे जा रहे है जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल और केवल राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब चुनाव नजदीक देख राज्य सरकार इस तरह के हथकंडे अपनाकर जनता का विश्वास जीतना चाहती है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार डेंगू जैसी गंम्भीर बीमारी को रोकने में असफल सावित हुई है।
श्री शर्मा ने कहा कि राजधानी देहरादून में कोई भी घर ऐसा नही है जहां डेंगू का प्रकोप न हुआ हो। उन्होंने कहा राज्य सरकार डेंगू जैसी भयानक बीमारी को रोकने में नाकाम सावित हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार पोलोथीन बन्द करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ पोलोथीन के पैकेटों में खुलेआम दाल बांटने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पोलोथीन के नाम पर व्यापारियों के चालान काटे जा रहे हैं और राज्य सरकार अपना हित साधने के लिए पोलोथीन का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में काफी अन्तर हैं।
प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. आर. पी. रतूड़ी, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पार्षद नीनू सहगल, आनन्द त्यागी, प्रवक्ता शोभा राम, देवेन्द्र सिंह, राजेश चामोली, अनिल चैहान, अर्जुन सोनकर, अजय सूद, आदि उपस्थित रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 7:43 PM

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में शुक्रवार को लोकसभा की 39 सीटों के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक कुल 6.23 करोड़ मतदाताओं में से 63.20 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 7:32 PM

देहरादून, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए शाम पांच बजे तक कुल 53.56 फीसदी मतदान हुआ। राज्य के कई स्थानों पर मतदान जारी रहने की भी खबर है।

see more..
image